गले में खराश

सर्दियों के मौसम में गले में खराश होना आम बात है। लेकिन इसको नजर अंदाज करना क‌ई बीमारियों को न्योता दे सकती है।

गले में खराश, दर्द सर्दी के मौसम में बहुत परेशान करता है जिसके कारण खाना खाने में बड़ी मुश्किल होती हैं।यदि गले की खराश वायरल बुखार के बाद हो रही है तो कुछ समय बाद यह अपने आप ठीक हो जाता है। क‌ई बार धुल मिटटी में काम करने से भी गले में दर्द, खराश होने लगती है।जिसका कारण धुल मिटटी से एलर्जी होता है। लम्बे समय तक गले में खराश रहना गले में ट्यूमर पैदा कर सकता है।

उपचार

गले की खराश दूर करने में गिलोय महत्वपूर्ण घरेलू रेमेडिज हैं। तुलसी का सेवन भी गले की खराश को दूर करता हैं। तुलसी और हल्दी को पानी में उबालकर गरारे करने से लाभ मिलता है।

More stories on .. www. health 8689.com

Writing by.. Anju health

Date… 07/01/2023

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें